Friday, December 13, 2024
spot_img

खाने पर बैठे बेटे के ऊपर माँ फेंका मिर्ची डाला हुआ खौलता पानी, गंभीर हालत में भर्ती 

महाराष्ट्र के ठाणे में एक मां ने अपने ही बेटे पर खौलता हुआ पानी उड़ेल दिया. यही नहीं, उस पानी उड़ेलने पहले उसमें लाल मिर्च पाउडर भी मिलाया. महिला अपनी बहू को पसंद नहीं करती थी. वह चाहती थी कि उसका बेटा अपनी बीवी को छोड़ दे. लेकिन बेटा इस बात के लिए राजी नहीं था. मां को ये बात रास न आई और उसने बेटे पर मिर्च पाउडर मिला खौलता हुआ पानी उस पर डाल दिया, वो भी तब जब वो खाना खाने के लिए बैठा था.

घटना उल्हासनगर के बदलापुर इलाके की है. यहां साईं वालावली गांव में मोहन नामक शख्स अपने परिवार के साथ रहता है. घर में उसकी मां और पत्नी भी साथ रहते हैं. बताया जा रहा है कि मोहन की मां अपनी बहू को पसंद नहीं करती है. उसे लगता है कि बहू के आ जाने के बाद घर में लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए हैं. जमीन को लेकर भी उनके घर में ही विवाद चल रहा है. मोहन की मां इन सब का दोषी बहू को मानती है.

उसने कई बार मोहन से कहा कि वो अपनी पत्नी को छोड़ दे. लेकिन मोहन ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. शुक्रवार को मोहन की पत्नी बाजार किसी काम से गई. तब मोहन को उसकी मां ने कहा कि चलो तुम बैठो, मैं तुम्हें खाना खिलाती हूं. मोहन भी खाना खाने के लिए बैठ गया. लेकिन उसे नहीं पता था कि आगे उसके साथ क्या होने वाला है. इस दौरान मोहन की मां ने फिर से बेटे से कहा कि वो अपनी पत्नी को छोड़ दे. इसी बात पर मां-बेटे के बीच बहस हो गई.

तभी मोहन की मां एक पतीले में खौलता हुआ पानी लेकर आई, जिसमें खूब सारा मिर्च पाउडर मिला हुआ था. फिर उसने उस पानी को मोहन के ऊपर डाल दिया. गर्म पानी के कारण मोहन का शरीर झुलसने लगा. दर्द के कारण वह चीखने-चिल्लाने लगा. मोहन की आवाज सुनकर पड़ोसी उनके घर आ पहुंचे. सभी ने मिलकर उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. वहां, मोहन का इलाज चल रहा है.

पुलिस पर मामला दर्ज न करने का आरोप

पड़ोसियों की मानें तो जब मोहन पर उसकी मां ने गर्म पानी डाला तो वह गुस्से में एक ही बात कह रही थी ‘तुम्हारी पत्नी ने सब बर्बाद कर दिया, उसे छोड़ दो’. घटना के बाद मोहन की पत्नी ने थाने में सास के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहा. आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. वहीं, पड़ोसियों ने भी मोहन की मां की गिरफ्तारी की मांग की है. कहा कि वो बेखौफ घूम रही है. पुलिस भी उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles