SBI Special FD Scheme: क्या आप भी SBI के ग्राहक हैं और एफडी कराने का प्लान कर रहें हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। SBI ने एक बार फिर से वीकेयर स्पेशल एफडी और अमृत कलश स्कीम की डेडलाइन बढ़ा दी है। अब आप इस स्कीम में 30 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं। यानी आपके पास 30 सितंबर तक ज्यादा ब्याज पाने का सुनहरा अवसर है।
इसे भी पढ़े :-पीएनबी ने जारी किया नए ऐप, जो ग्राहकों को देने जा रही है कई फायदे, जाने क्या है इसमें
SBI वीकेयर एफडी स्कीम
SBI की तरफ से ग्राहकों को वीकेयर स्कीम की सुविधा दी जा रही है। आप इस स्कीम का फायदा 30 सितंबर 2024 तक उठा सकते हैं। बता दें कि SBI वीकेयर एफडी पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। बात करें सीनियर सिटीजन्स के निलने वाले लाभ की तो इस स्कीम पर 4 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलेता है।
इसे भी पढ़े :-Google Pey से हर महीने ₹60000 कमा रहे लोग, जानो सम्पूर्ण जानकारी
SBI अमृत कलश स्कीम
SBI की तरफ से ग्राहकों को स्पेशल एफडी की सुविधा भी दी जाती है, जिसका नाम अमृत कलश है। इसमें भी निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 है। बता दें कि इस स्कीम में 400 दिन की FD पर 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। साथ ही, इसमें रिटर्न की भी गारंटी होती है। बता दें कि इस स्कीम में ब्याज का पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट के मैच्योर होने पर ही दिया जाता है।
इसे भी पढ़े :-सस्ते डाटा रीचार्ज एकदम फ्री में OTT सेवाओं का लुत्फ, प्लान केवल 82 रुपये से शुरू