सड़क पर चल रहे युवक के सिर पर गोली मारकर हत्या, घटना का लाइव विडियो आया सामने

दिल्ली के सीलमपुर इलाके के स्क्रैप मार्केट में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक शख्स को गोली मार दी गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, शाहनवाज को पीछे से सिर पर बिल्कुल सटाकर गोली मारी गई। वह तुरंत गिर गया और बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

 

जानलेवा सफर, एक साथ 5 लोगों की दर्दनाक मौत, सामने आया घटना का लाइव विडियो

 

सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स, जो शाहनवाज का पीछा कर रहा था, पीछे से उसके सिर पर बेहद करीब से गोली मारता है और भाग जाता है। शाहनवाज को जगप्रवेश अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटनास्थल से 7.65 एमएम की एक गोली बरामद की गयी है. वहीं, पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी हमलावर फरार है. हमले की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

See also  छात्रा की आत्महत्या से पहले खुलासा: HoD कर रहा था सेक्सुअल फेवर की मांग

 

वोटर कार्ड का आधार से लिंक होना जरुरी, चुनाव आयोग ने फर्जी मतदान रोकने लिया फैसला

 

10 साल की बच्ची की दर्दभरी कहानी, माँ अपने बॉयफ्रेंड से करवाती थी रेप, पिता के मरने के बाद उससे करवाना चाहती थी वेश्यावृत्ति