पामगढ़ : तेरे बाप के पैसे की दारू नहीं पीता, गर्भवती पत्नी की जमकर पिटाई, पति को शराब पीने से किया था मना 

जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक शराबी पति को शराब पीने से मना करना उसकी गर्भवती पत्नी को भारी पड़ गया| पति ने कहा तेरे बाप के पैसे की दारू नहीं पिता हूँ कहते हुए जमकर पिटाई कर दी| पत्नी ने इसकी शिकायत पामगढ़ थाना में की है| पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी पति के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है|

इसे भी पढ़े :-जांजगीर में लखपति बनने उठाया खौफनाक कदम, बुकिंग के बहाने बनाई कार लूटने की योजना, चालक को उतारा मौत के घाट 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोरसी निवासी  प्रियंका टंडन पति सचिन टंडन उम्र 20 साल ने बताया की वर्तमान मे 7 माह की गर्भवती हूं कि आज दिनांक 15/04/2024 को मेरा पति सचिन टण्डन घर मे शराब पीकर सोया था दोपहर सोकर उठा तो मुझसे खाना मांगा, खाना खाने के बाद दोपहर करीब 03.00 बजे मै अपने पति को बोली कि दिनभर शराब पीते हो घर का पूरा पैसा शराब पीने मे उड़ा देते हो|
बोलने पर मेरा पति आवेश मे आकर बोलने लगा मै तेरे बाप का पैसे का दारू थोड़ी पीता हूं बोलकर मुझे मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का व लात से मारपीट कर मेरे सिर को दिवाल मे टकरा दिया जिससे मेरे बांये आंख, पीठ, सिर व पेट मे चोट लगने से दर्द हो रहा है तब मै फोन कर अपनी मां लीम्बूबाई सिन्हा एवं चाचा छोटेलाल सिन्हा को अपने ससुराल ग्राम बोरसी बुलाकर घटना की बात बताकर उनके साथ थाना रिपोर्ट करने आयी हूं।

Join WhatsApp

Join Now