Friday, November 22, 2024
spot_img

छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर ली करवट, कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने की संभावना

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में मौसम एक बार फिर से करवट लेगा। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों बादल छाए हुए हैं। बीते दिनों भी प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई थी। अचानक बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों को फिर भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है।

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम जल्द ही, देखने के लिए यहाँ जाएँ


 

 

सुबह से बादल छाए होने के कारण आज फिर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं अगर बारिश होती है तो तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

 


इसे भी पढ़े :-CG : युवती को 2 साल तक अपने साथ रखकर करता रहा दुष्कर्म, अब शादी से किया इंकार 


 

 

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव , भाटापारा-बलौदाबाजार, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही समेत अन्य कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, प्रदेश की जनता इस समय गर्मी का प्रकोप झेल रही है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है।

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत 


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles