छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी, लगभग 43 डिग्री पहुंचा पारा, तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना

छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन भीषण गर्मी, 11 जिलो में अलर्ट, पड़ने वाले हैं लू के थपेड़ों
छग के कई इलाकों में मई महीने की शुरुआत से ही गर्मी बढ़ने लगी है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश भर में लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते दोपहर में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने लोगों की चिंता बढ़ाने वाला अपडेट दिया है।

इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार व्यवसायी को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत

दरअसल, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में प्रदेश में लू की स्थिती बने रहने की संभावना भी जताई है। बात करें प्रदेश के सबसे गर्म शहरों की तो इसमें इस बार दुर्ग पहले नंबर पर रहा।
दुर्ग का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, राजधानी रायपुर 41.2, बिलासपुर में 40.5, जांजगीर 41,पेंड्रा में 38.0, अंबिकापुर में 37.6, जगदलपुर में 40.2, दुर्ग में 42.8, राजनांदगांव में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now