राजस्थान के सांचौर में एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप के नाम पर पैसे की धोखाधड़ी हो गई. लिव इन में रहने आई महिला घर के कीमती सामान और गहने बटोरकर तीन दिन बाद फरार हो गई. वो युवक के 3 लाख 60 हजार रुपये भी ले उड़ी. मामले को लेकर पीड़ित युवक ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़े :-रात में शादी, सुबह बर्बादी, प्रेमिका से शादी के बाद बच्चों के साथ आ धमकी पत्नी, पति मौके से फरार
4 लाख रुपये मांगे थे
धोखाधड़ी का ये मामला सांचौर के हाड़ेचा इलाके का है. यहां के गणपत लाल की 15-16 साल पहले शादी हुई थी. लेकिन उनके कोई संतान नहीं थी. आजतक से जुड़े नरेश सरनाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक 27 अप्रैल को गणपत की मुलाकात कंटोल के रहने वाले ओखाराम से हुई. ओखाराम ने एक महिला के बारे में उसे बताया. कहा कि 4 लाख रुपये में वो महिला लिव इन में रहने के लिए राजी हो जाएगी. गणपत ने जब बात की तो 3 लाख 60 हजार रुपये में डील पक्की हो गई.
इसे भी पढ़े :-युवती ने स्टेज में खोली शर्ट, देखकर उड़े सभी के होश, विडियो वायरल
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित ने अगले दिन ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की बात कही. आरोपियों ने गणपत को धोखाराम के घर बालोतरा बुलाया. वहां आरोपी धोखाराम, ओखाराम, हिम्मत भाई और वो महिला उपस्थित थी. बातचीत के बाद गणपत ने अलग-अलग मोबाइल से 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.
इसे भी पढ़े :-दुलहन की शादी के दौरान आ धमका बॉयफ्रेंड, हुआ बवाल, देखें विडियो
कोर्ट जाकर रिलेशन रजिस्टर कराया
इतनी डील होने के बाद पीड़ित युवक ने बालोतरा कोर्ट जाकर लिव इन रिलेशनशिप रजिस्टर कराया. इसके बाद उसने नकद में 1 लाख 15 हजार रुपये ओखाराम को दिए. आरोपी महिला सरिता उसके साथ रहने के लिए उसके घर पहुंची. लेकिन तीन दिन ही बीते थे कि महिला एक गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात व्यक्ति और तीन अन्य महिलाओं के साथ फरार हो गई. गणपत जब घर पहुंचा तो देखा कि घर में रखे सोना-चांदी के गहने गायब हैं.
इसे भी पढ़े :-गिफ्ट देखकर दुल्हन का चढ़ गया पारा, दुल्हे के दोस्तों के सामने फेंका, देखें विडियो
अपने साथ धोखाधड़ी का आभास होने के बाद वो पुलिस थाने पहुंचा. गणपत ने ओखाराम, धोखाराम, हिम्मत भाई, सरिता और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. सांचौर थाने के अधिकारी हुकमाराम भील ने बताया कि गणपत की शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़े :-चलती ट्रेन के दरवाजे पर लड़की दे रही थी बालों को झटका, फिर ऐसा हुआ की याद आ गई नानी, देखें विडियो