जांजगीर-चांपा जिला के पामगढ़ में जहरीले सांप ने मां-बेटे को काट लिया। आनन-फानन में मां-बेटे को बिलासपुर सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र के बोरसी गांव का है।
इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में अब शराब मिलेगा UPI से, शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर भी
मिली जानकारी अनुसार, शनिवार की रात बोरसी गांव की रहने वाली पूजा कुर्रे अपने 6 साल के बेटे आर्यन के साथ घर के कमरे में सो रही थी। इस बीच कमरे में एक जहरीला सांप बिस्तर पर पहुंचा। बच्चे को काट लिया, जिससे बच्चा रोने लगा।
इसे भी पढ़ें :-CG : पत्रकार की हत्याकर डिपो के पास फेंकी लाश, जांच में जुटी पुलिस
जब मां पूजा कुर्रे उठी तो देखा की सांप ने बच्चे को काट लिया है। उसे बचाने के लिए सांप के साथ संघर्ष की। इस बीच मां पूजा कुर्रे को भी सांप ने उछल कर काट लिया। घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को होने पर दोनों को इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसे भी पढ़ें :-पामगढ़ में समर कैंप, सीख रहे बच्चे क्रिकेट का हुनर
बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में पूजा कुर्रे और बेटे आर्यन का इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार की दरमियानी रात करीबन 3 बजे मां पूजा कुर्रे ने दम तोड़ दिया। वहीं सुबह 6.40 बजे बेटा आर्यन की भी मौत हो गई। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।