जांजगीर जिला के मुलमुला थाना क्षेत्र में पहले मेरे खेत की धान कटाई को लेकर विवाद हो गया| जिसके बाद एक पक्ष के 4 लोगों ने मिलकर गुस्से में आकर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी| जिससे व्यक्ति घायल हो गया| जिसकी शिकायत मुलमुला थाना में की है| पुलिस से आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है|
इसे भी पढ़े :बिलासपुर में बाइकर्स गैंग सक्रिय, 15 मिनट के भीतर चेन स्नेचिंग की दो वारदात, घटना कैमरा में कैद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नरियरा ईश्वरी प्रसाद कर्ष पिता श्री पुरूषोत्तम कर्ष 53 साल ने शिकायत की है की दिनांक 29.05.2024 को मै सुबह करीब 08:00 बजें अपने खेत जो सेमहरनार खार नरियरा में स्थीत है वहां हार्वेस्टर से धान कटाई करने गया था कि करीब 09:00 बजें मै नरियरा सेमहरनार खार पिलारी नहर के पार के पास खड़ा था|
इसे भी पढ़े :-छतीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका किरण भारती लापता, परिजन हुए परेशान
इसी समय 1. राजेश निर्मलकर 2. सुरेश निर्मलकर 3. सुरेन्द्र निर्मलकर 4. विरेन्द्र निर्मलकर वहां आये मुझे राजेश निर्मलकर बोला कि मेरे खेत का धान पहले कटेगा तब मैने बोला कि मेरे खेत का धान अभी कटना चाहिये इसी बात पर राजेश निर्मलकर मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा मैने गालियां देने से मना किया |
इसे भी पढ़े :-जांजगीर – बिलासपुर : प्यार में असफल छात्र ने लगाई फांसी, 2 पन्ने का लिखा सुसाइड नोट
1. राजेश निर्मलकर 2. सुरेश निर्मलकर 3. सुरेन्द्र निर्मलकर 4. विरेन्द्र निर्मलकर चारो मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालीयां देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये विरेन्द्र निर्मलकर डंडा से मेरे सिर को मारकर चोंट पहुंचाया तथा राजेश निर्मलकर मुक्का से मेरे मुंह को मारा जिससे मेरे दांत में चोंट आया तथा सुरेश निर्मलकर व सुरेन्द्र निर्मलकर मुझे हाथ मुक्का से मेरे पीठ को मारकर चोंट पहुंचाया है । घटना को खुशी लाल निर्मलकर देखा व बीच बचाव किया है|
इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में कोटवार ने दो आदिवासी महिलाओं पर चढ़ा दी ट्रैक्टर, गंभीर हालत में भर्ती, विडियो वायरल