पामगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर 2 लोगों ने की सास, बहु और बेटे की पिटाई, तीनों घायल, मामला दर्ज़ 

जांजगीर जिला के पामगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर 2 लोगों ने सास, बहु और बेटे की जमकर पिटाई कर दी| जिससे तीनों घायल हो गए| जिसकी शिकायत महिला ने पामगढ़ थाना में की हैं| जिस पर पुलिस ने धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज़ किया है| घटना ग्राम हेडसपुर की है|

इसे भी पढ़े :-CG : मंदिर के गुंबद से टकराई बिजली, विडियो हुआ वायरल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हेडसपुर निवासी लक्ष्मीन बाई दिनकर पति लेखराम दिनकर उम्र 50 साल ने थाना में शिकायत दर्ज़ कराई है| उसमे बताया की दिनांक 05/06/24 को रात्रि करीब 21.00 बजे हम लोग पुरा परिवार घर मे खाना खा रहे थे उसी समय श्रीओम बर्मन पुरानी रंजीश की बात को लेकर घर के पास गली मे आकर मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी दे रहा था |
तब हम लोग घर से बाहर निकले तो श्रीओम बर्मन अपने हाथ में रखे डण्डा से आकाश दिनकर, सुनील दिनकर को मारपीट करने लगा मारपीट को देख कर मै और मेरी बहु अमिषा दिवाकर बीच बचाव करने आये तो उसी समय राकेश खुटे आया और दोनो मिलकर डण्डा हाथ मुक्का व श्रीओम अपने हाथ में पहने चुडा से मारपीट किया है मारपीट से मेरे दाया हाथ, कंधा एवं बेटा सुनील के मांथा, हाथ, व आकाश दिनकर के दाहिना हाथ की कलाई एवं मेरी बहु अमिषा के पेट मे चोट लगा है। घटना को मेरे पति लेखराम दिनकर एवं तुफान सूर्यवंशी देखे सुने व बीच बचाव किये है।
See also  छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी बढ़ने के संकेत, कुछ जिलों में होगी गरज-चमक, अंधड़ और बारिश