Friday, November 22, 2024
spot_img

कर्नाटक के सरकारी कार्यक्रमों में भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर रखना अनिवार्य, विधानसभा का सत्र शुरू करने पर हुआ चर्चा

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि सालाना होने वाले सरकारी कार्यक्रमों में बीआर अंबेडकर की फोटो भी अनिवार्य रूप से रखी जाएगी. सरकार का ये आदेश राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों, सरकारी स्वामित्व वाले संस्थानों और स्कूलों-कॉलेजों में होने वाले सभी कार्यक्रमों पर लागू होगा. इस आदेश के लागू होने के बाद आप महात्मा गांधी के साथ बीआर अंबेडकर का भी फोटो रखा हुआ देखेंगे.

 


इसे भी पढ़े :-बलौदा बाजार हिंसा, सतनामी समाज पर अत्याचार नहीं रुका तो दिल्ली होगा प्रदर्शन : सांसद चंद्रशेखर आजाद


 

सरकार के फैसले के बाद प्रदेश में सालाना होने वाले आयोजनों के मौके पर सभी संस्थाओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों में भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर रखी जाएगी. सरकार के इस फैसले का डॉ. बीआर अंबेडकर के समर्थकों ने स्वागत किया है.

 


इसे भी पढ़े :-देवर-भाभी के लव स्टोरी का खौफनाक अंत, 4 माह बाद तालाब में मिली कार, जिसमे थे दोनों के नरकंकाल


 

 

बैठक में लिए गए कई फैसले

सीएम सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद कानून और संसदीय कार्य मंत्री एचके पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. इस बैठक में मैसूर मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा अपना शताब्दी वर्ष मनाए जाने के मौके पर कॉलेज के विकास के लिए 2024-25 के बजट में 75 करोड़ रुपये देने का एलान हुआ है. इसके अलावा शहरी और ग्रामीण विकास के लिए भी सरकार ने करोड़ों की राशि दी है. हासन जिले के मोसालेहोसहल्ली सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के बजट को भी 59.57 करोड़ कर दिया गया है.

 


इसे भी पढ़े :-अनाथ युवक को मिला प्यार में धोखा, दिनदहाड़े बीच सड़क उतारा अपना गुस्सा, दिया खौफनाक घटना को अंजाम


 

 

एचके पाटिल ने बताया कि कैबिनेट ने कर्नाटक विधानसभा के दोनों सदनों का सत्र बुलाने के लिए तारीख, स्थान और समय तय करने के बाद कर्नाटक विधानसभा और कर्नाटक विधान परिषद का सत्र बुलाने के लिए माननीय राज्यपाल को सिफारिश करने का निर्णय लिया है. तारीख तय करने का अधिकार मुख्यमंत्री को दिया गया है, मुख्यमंत्री के तारीख तय करने के बाद सत्र की शुरुआत होगी.

 


इसे भी पढ़े :-50 साल के बुढ्ढे ने अपनी बेटी की 15 साल की बेटी को भगाकर कर ली शादी, शर्मसार हुआ रिश्ता


 

 

 


इसे भी पढ़े :-37 साल की मौसी ने संबंध बनाने से किया मना, 10 वीं के छात्र ने गुस्से में कर दी हत्या, ऐसे खुला राज


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles