Thursday, November 7, 2024
spot_img

फेक्ट्री में बनाई जा रही प्लास्टिक की शक्कर, विडियो वायरल, जाने इसकी पूरी सच्चाई

पहले के जमाने में लोग मीठा खाने के लिए गुड़ का इस्तेमाल करते थे. इसके बाद समय के साथ तकनीक ने करवट ली और खान-पान में भी काफी बदलाव देखने को मिले. विदेशों के भारत आने के बाद यहां के मार्केट से गुड़ और घी गायब से होने लगे. लोगों का इंट्रेस्ट चीनी और रिफाइंड ऑइल में जागने लगा. हालांकि, अब ये बात किसी से छिपी नहीं है कि दोनों ही चीजें इंसान के हेल्थ के लिए नुकसानदायक हैं.

 


इसे भी पढ़े :-शादी के लिए तैयार हो रही दुल्हन, आया प्रेमी और चलाई गोली, पसरा मातम


 

चीनी तो पहले से ही खाने में कम इस्तेमाल की जानी चाहिए. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद शायद कई लोग इसे खरीदना बंद ही कर देंगे. लेकिन हम आपको इस वीडियो की सच्चाई भी बता देते हैं. इसके बाद आपको समझ आएगा कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज पर यकीन नहीं किया जा सकता है. एक बार फिर गलत जानकारी के साथ वीडियो शेयर किया गया और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई.प्लास्टिक की चीनी है या?

 


इसे भी पढ़े :-चंद्रशेखर आजाद ने ली संसद में शपथ, लगाया जय भीम, जय संविधान का नारा, देखें विडियो


 

 

वायरल हो रहा वीडियो एक फैक्ट्री में शूट किया गया है. इसमें प्लास्टिक को पिघला कर लंबे-लंबे रेशों में बदल दिया गया. इसके बाद उन्हें कटिंग के जरिये चीनी सा आकार दिया गया. वीडियो में दावा किया गया कई इस फैक्ट्री में प्लास्टिक की चीनी बनाई जा रही थी. वीडियो के शेयर होते ही हंगामा मच गया. जिस तरह से प्लास्टिक के चावल वाला वीडियो देख लोग घबरा गए थे, चीनी बनता देख वैसा ही महसूस करने लगे. लेकिन कुछ समझदार लोगो ने इसकी पोल खोल दी.

 


इसे भी पढ़े :-बीच सड़क में गुजर रही लड़की को प्राइवेट पार्ट दिखाया और किया हस्तमैथुन, वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल


 

 

ये रही असलियत

वाकई में जब पहली नजर में इस वीडियो को देखेंगे तो आप भी यकीन कर लेंगे कि यहां प्लास्टिक की चीनी ही बनाई जा रही है. दानों का साइज और टेक्स्चर वाकई चीनी जैसा ही है. लेकिन आपको बता दें कि ये सच नहीं है. दरअसल, इस वीडियो को जिस फैक्ट्री में शूट किया गया, वहां PVC ग्रैन्यूल्स बनते हैं. ये प्लास्टिक मॉल्डिंग में काम आती है. ये दिखने में चीनी जैसी ही नजर आती है. इस तरह से प्लास्टिक की चीनी बताकर वीडियो को वायरल कर दिया गया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sujeet Kumar (@sujeet.suju)

 


इसे भी पढ़े :-बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाई पत्नी, पति ने बॉयफ्रेंड की गला घोटकर कर दी हत्या


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles