जांजगीर जिला के पामगढ़ में मारपीट के बाद चाकू से जानलेवा हमला करने वाले एक और फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है| इस मामले में पूर्व में दो आरोपी गिरफ्तार किया जा चूका है। मामला ग्राम ससहा का है|
इसे भी पढ़ें :-मारुति सुजुकी गुजरात के लिए 1 हजार पदों पर भर्ती, आईटीआई भिलाई में 4 को
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11.04.2024 को आहत अंजोर सिंह अपने रिश्तेदारी के शादी में ग्राम ससहा गया था। उसी दिनांक को रात्रि करीब 09.00 बजे आहत अंजोर सिंह अपने अन्य रिश्तेदार के साथ ससहा शराब भट्ठी तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में बोहारडीह का गुड्डा उर्फ नूतन लहरे अपने मोटर साइकिल में पीछे अपने दोस्त डीलेश्वर कुमार मिरी उर्फ स्वपनील मिरी को बैठाकर आया और दोनो बोलने लगा कि तुम लोग भटठी के पास हम लोगो को मारपीट किये हो|
इसे भी पढ़ें :-पामगढ़ में सड़क दुर्घटना, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, एक युवक और बच्ची घायल
ये कहकर दोनो गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे और गुड्डा अपने जेब मे रखे चाकू नुमा हथियार से आहत अंजोर सिंह के पेट, सीना एवं पीठ में मारकर गंभीर चोट पहुँचाया और वहा से भाग गए। आहत अंजोर सिंह को चोट लगने से उसके साथियों द्वारा उचित इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल लेकर गए| रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 153/2024 धारा 294, 506, 323, 324, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इस मामले में तीसरा आरोपी सौरभ ओगरे पिता ओम प्रकाश बोहारडीह थाना पचपेड़ी जो घटना घटित कर फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में थाना पामगढ़ पुलिस को मुखबिर सूचना मिला की आरोपी अपने सकुनत में है जिसको घेराबंदी कर पकड़ा जिसे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार किया जो समक्ष गवाहों के मेमोरेण्डम कथन लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सबूत पाए जाने से विधिवत दिनांक 02.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।
इसे भी पढ़ें :-बुलेट से कार को मारी ठोकर, विरोध करने पर कार मालिक की घर के सामने की दोस्तों संग मारपीट, थाना का हुआ घेराव
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/police-arrested-the-absconding-accused-of-knife-attack-in-pamgarh-after-siege-one-accused-has-already-been-arrested/