ग्वालियर में बांध के किनारे सेल्फी लेना एक शख्स को पड़ा महंगा

ग्वालियर

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बांध के किनारे सेल्फी लेना एक शख्स को महंगा पड़ गया। उसका पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया। इस घटना के बाद लोगों ने टेबल में रस्सी बांधकर फेंका, जिसके सहारे उसे ऊपर खींच कर उसकी जान बचाई गई। पूरी घटना तिघरा थाना क्षेत्र की है।

दरअसल ग्वालियर के तिघरा बांध में एक युवक उस समय गिर गया जब वह बांध के किनारे पर खड़े होकर अपनी सेल्फी ले रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और युवक गहरे पानी में गिर गया। यह मंजर देखकर वहां मौजूद लोगों की सासें थम गई। इसके बाद उन्होंने युवक का रेस्क्यू किया और लोहे टेबल में रस्सी बांधकर पानी में डालकर किसी तरह युवक को बचाया।

वहीं इस पूरी घटना के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें कुछ लोग युवक को टेबल से रस्सी बांधकर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों तिघरा बांध में पिकनिक मनाने वालों की भारी तादाद आती है। यहां लोग नशे भी करते हैं जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। गनीमत यह रही कि इस युवक को तुरंत ही बचा लिया गया। जिससे इसकी जान बच गई।

See also  2025 एशियन केनो स्लालम चैम्पियनशिप: चीन में मध्यप्रदेश की खिलाड़ियों ने जीता रजत पदक