CG : महिला के साथ गैंगरेप, परिचित ने दोस्तों के साथ दिया घटना को अंजाम, घटना के बाद सभी फरार 

सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ जंगल में गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. इस घटना की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनमोलक सिंह ढिल्लो ने की है.

इसे भी पढ़े :-पामगढ़ का कन्या स्कूल परिसर बना मयखाना, बाज़ नहीं आ रहे बेवड़े


मिली जानकारी के मुताबिक, अलकापुरी से लखनपुर जाने के दौरान आरोपियों ने अलकापुरी जंगल में महिला के साथ गैंगरेप की घटना की अंजाम दिया और फरार हो गए।  पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में जल्द ही मिलेगा 20 हजार प्रधानमंत्री आवास, केन्द्रीय मंत्रियों से हुई चर्चा


गौरतलब है कि एक महिला 1 जुलाई को किसी काम से लखनपुर गई थी। यहां उससे परिचित युवक धनसु मिला। वह महिला को बाइक पर बैठाकर लखनपुर से उदयपुर के अलकापुरी पहुंचा। यहां धनसु के 3 दोस्त धन्नू, गोवर्धन व चित राम पहले से मौजूद थे।

इसे भी पढ़े :-जांजगीर में कुएं में उतरे एक के बाद एक 5 लोगों की मौत, जहरीली गैस का रिसाव घुटा दम


महिला को अकेला देख चारों की नीयत खराब हो गई। इसके बाद चारों उसे अलकापुरी के जंगल में लग गए और बारी-बारी से उससे बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों युवक फरार हो गए।
See also  गे निकला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए सभी लोगों की तलाश जारी