Friday, November 22, 2024
spot_img

सी.एम. हेल्पलाइन में उत्कृष्ट ग्रेडिंग पाने वाले निकायों को नगरीय विकास आयुक्त ने जारी किए प्रशंसा-पत्र

भोपाल
आयुक्त, नगरीय विकास एवं आवास श्री भरत यादव ने सी.एम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट ग्रेडिंग पाने वाले निकायों को प्रशंसा-पत्र जारी किए हैं। श्री यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निकायों के अधिकारियों से कहा है कि वे भविष्य में भी इसी तरह निष्ठा और समर्पण से कार्य करते रहें। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 90 प्रतिशत अंक पाने वाले नगर निगमों में बुरहानपुर, छिन्दवाडा और सिंगरौली सम्मिलित हैं। जिला शहरी विकास अभिकरण (DUDA) बैतूल व सीहोर को भी प्रशंसा पत्र दिया गया है। वहीं आष्टा, सेंधवा, बडवानी, औबेदुल्लागंज, कोलारस, थांदला, आमला, छापीहेडा, भेंसदेही, शाहपुर, खुजनेर, सिरमौर को शत-प्रतिशत अंक पाने के लिए प्रशंसा-पत्र जारी किया गया हैं। नगर पालिका परिषदों की श्रेणी में उच्च प्रदर्शन करते हुए 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले नगरों के अर्न्तगत सीहोर, बैतूल और वारासिवनी को कम से कम 40 शिकायतों के समाधान के लिए एवं इंदरगढ़, बनखेडी एवं कोठरी नगर परिषद को कम से कम 20 शिकायतों के समाधान के लिए प्रशंसा-पत्र दिया गया है। नगरीय विकास आयुक्त श्री यादव ने अपेक्षा के विपरीत असंतोषजनक प्रदर्शन कर सी ग्रेड व डी ग्रेड पाने वाले निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन निकायों में मानपुर (जिला उमरिया), जामई, महिदपुर, वनगवां (राजनगर), बरगवां, नौगांव, सुरखी, पथरिया, लोहारदा, करही पन्डिल्या खुर्द, बरही, हनुमना, मधुसूदनगढ, जोबट, चीचली, टीकमगढ, टोंकखुर्द, केवलारी, पोलायकलां, बण्डा, महेश्वर, शहपुरा (जिला डिण्डौरी), धरमपुरी, पाटन, कैलारस और दमोह शामिल हैं।

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles