शिक्षिका ने कॉलर पकड़ कर प्रिंसिपल को स्कूल से बाहर निकाला, सरपंच को धमकाया, विडियो वायरल

आमतौर पर स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और गुरु को भगवान से बढ़कर माना गया है। मगर राजस्थान के एक सरकारी स्कूल से चौंकाने वाला नजारा सामने आया है। जहां एक महिला टीचर ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया है। प्रिंसिपल का कॉलर पकड़ने से लेकर अन्य शिक्षकों को धमकाने और सरपंच के साथ बदतमीजी करते हुए महिला टीचर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 


इसे भी पढ़े :-BSP के तमिलनाडु अध्यक्ष की हत्या, अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात, कार्यकर्ताओ ने किया चक्का जाम


प्रिंसिपल को दी धमकी

ये मामला अलवर के नंगला जोगी स्कूल का है। जहां महिला शिक्षिका ममता मीणा ने शराब पीकर खूब हंगामा मचाया है। उन्होंने कॉलर पकड़ कर प्रिंसिपल को स्कूल से बाहर निकाल दिया। वीडियो में शिक्षिका जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते भी दिखाई दे रही है। महिला ने गांव के सरपंच को भी खूब खरी-खोटी सुनाई है। महिला शिक्षिका ने स्कूल के हेड मास्टर को धमकाते हुए कहा कि पंडितो की सारी पंडतायी निकाल दूंगी, 1 मिनट लगेगी, मुझे पंडितों को झापड़ मारने में। इसके अलावा शिक्षिका स्कूल में थूकते हुए भी दिखाई दे रही है।

See also  ₹78,217 करोड़ की मिसाइल डिफेंस डील, Su-30MKI और MiG-29K फाइटर जेट बनेंगे महाबली

 


इसे भी पढ़े :-केजरीवाल को एक गहरे राजनीतिक षडयंत्र का शिकार बनाया गया, सुनीता केजरीवाल का आरोप


सरपंच को भी नहीं छोड़ा

स्कूल में चल रहे हंगामे की भनक सरपंच इमरान खान को लगी तो वो फौरन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शिक्षिका को समझाने की कोशिश की। मगर शिक्षिका ने सरपंच को भी नहीं छोड़ा। शिक्षिका ने कहा कि सरपंच कौन होता है मुझे आदेश देने वाला। सरकार मेरी जेब में है। सीएम भजनलाल और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मैं अच्छे से जानती हूं। कांग्रेस के लोग भी मेरी जेब में है और कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

 


इसे भी पढ़े :-महिलाओं को करो प्रेग्नेंट और कमाओ लाखों रुपए, बहरीन नौकरी


निलंबित हुई शिक्षिका

स्कूल का स्टाफ भी महिला टीचर से काफी तंग आ चुके हैं। खबरों की मानें तो महिला अक्सर स्कूल में बार-बार थूकते हुए सबको धमकी देती है। महिला का वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। अलवर के जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि ममता मीणा को निलंबित कर उन्हें कार्यालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।

See also  दिल्ली में बढ़ती ठंड से राहत: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मास्क और गर्म कपड़े उपलब्ध

 


इसे भी पढ़े :-बारात लाने के सिर्फ दो घंटे बाद ही दूल्हे ने लगाई फांसी, दुल्हन को लगा सदमा, पूरा गाँव स्तब्ध


 


इसे भी पढ़े :-5 मंजिला इमारत ढहा, अब तक 7 लोगों की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका