पार्किंग के दौरान 30 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, महिला ड्राइवर गंभीर, देखें विडियो

हिमाचल प्रदेश के सोलन में सोमवार सुबह एक महिला ड्राइवर की कार 30 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जब वह गाड़ी को पार्क करते समय पीछे कर रही थी. सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में महिला को कार पार्क करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. पार्किंग करते वक्त महिला अपना नियंत्रण खो बैठी और कार सीधे 30 फीट नीचे ग्राउंड पर जा गिरी. दुर्घटना में कार सवार महिला को चोटे आई है.


इसे भी पढ़े :-ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, सोते समय पति-पत्नी और बेटे की गला रेतकर बेदर्दी से हत्या


 

यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. घटना सोलन शहर के पावर हाउस रोड की है. इस हादसे में कार सवार एक महिला को चोट आई है.

कार पार्क कर रही थी महिला

जानकारी के अनुसार सुबह सोलन स्थित पावर हाउस रोड पर महिला अपने दुकान जाने के लिए कार से पहुंची और कार को पार्किंग करने लगी. इस दौरान महिला कार पर अपना कंट्रोल खो बैठी और कार पार्किंग वाली जगह के किनारे 30 फीट नीचे ग्राउंड में जा गिरी.

 


इसे भी पढ़े :-पेट में उठा दर्द तो गुस्से में 70 साल की महिला से किया दुष्कर्म, पत्नी व उसके प्रेमी सहित 4 और लोगों की हत्या का बनाया था प्लान


 

वीडियो में दिख रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. लोग महिला की मदद के लिए दौड़ पड़े. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पहले दूसरी गाड़ी को टक्कर लगती है और बाद में गाड़ी नीचे गिर जाती है.

इस हादसे में कार चालक महिला घायल हो गई, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी. जानकारी के अनुसार घायल महिला का नाम पूनम है.

 


इसे भी पढ़े :-ट्रेक्टर को रेलगाड़ी बनाकर दौड़ाया सड़क पर, देखकर सभी हैरान, देखें विडियो


 

https://twitter.com/NikhilCh_/status/1810270388028592531?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1810270388028592531%7Ctwgr%5E82e5872b1bae658574c68f6b15c4d5d7ab17840e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fhimachal-woman-driver-falls-into-30-meter-ditch-while-parking-car-in-solan-video-2219818.html

 


इसे भी पढ़े :-लड़की को तालीबनी सजा, मार देखकर आपका भी खौल उठेगा खून, देखें विडियो


 

 

Join WhatsApp

Join Now