रुको जरा, सबर करो, पहले इसका हिसाब करने दो, दो सांडो ने ट्रेन से कहा

0
48

सोशल मीडिया की हैरान करने वाली दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि हम चौंक जाते हैं, तो कई बार अजीब नजारे देखकर दिमाग घूम जाता है।


इसे भी पढ़े :-रील बनाने के चक्कर में लड़कियों बन गई पोपट, विडियो देख नहीं रुकेगी आप की भी हंसी


अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो दो सांडों की लड़ाई से जुड़ा है जो रेलवे क्रॉसिंग के पास बुरी तरह लड़ रहे हैं। मगर गजब तब हो गया जब लड़ते-लड़ते दोनों पटरी पर पहुंच गए और सामने से ट्रेन आ गई है। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया बार-बार देखेंगे। वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

 


इसे भी पढ़े :-खुद के जूते फटे, लेकिन गर्लफ्रेंड को गिफ्ट दिया आईफोन, देखें विडियो में बॉयफ्रेंड


 

ट्रेन की पटरी पर लड़ने लगे सांड

शुरुआत से वीडियो देखकर मालूम होता है कि रेलवे क्रॉसिंग के करीब में ही दो आवारा सांडों में भिड़ंत हो गई। दोनों एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करने लगे। इसमें एक हमला करता है तो दूसरा पूरी ताकत से जवाब देता है। इस दौरान दोनों फाटक के बेहद करीब पहुंच गए। अब दोनों सींग से एक-दूसरे को पटकने की कोशिश करते हैं, मगर ऐसा करते समय वो रेल की पटरी पर पहुंच गए। इधर सामने से ट्रेन भी आ गई। मगर लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हैं ट्रेन को पहले ही रोक लिया।

 


इसे भी पढ़े :-पति का रंग था काला, प्रेमी के साथ भागी पत्नी, रह रही है लिव-इन-रिलेशन में


 

एक्स पर देखिए वीडियो


इसे भी पढ़े :-शादी नहीं परोसी मछली, गुस्से में स्टेज पर ही दुल्हन को जड़ दिया थप्पड़, रणभूमि में बदल गया समारोह, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट


ट्रेन से उतरा लोको पायलट

 

लोको पायलट खुद ट्रेन से उतरकर दोनों सांडों को हटाने की कोशिश करता है। मगर फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखा गजब ही लगेगा। इसमें देखेंगे कि लोको पायलट दोनों सांडों को डराता है, मगर किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ा। पानी भी फेंका जाता है मगर कोई पीछे नहीं हटता। मालूम होता है कि ट्रेन काफी देर तक सांडों के हटने के इंतजार में खड़ी है। हालांकि बाद में सांड रेलवे क्रॉसिंग से दूर गए और ट्रेन ने दोबारा अपनी रफ्तार पकड़ी। सांडों के बीच लड़ाई का ये वीडियो एक्स पर @askshivanisahu नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।


इसे भी पढ़े :-बारात रात भर ढूंढता रहा दुल्हन का घर, गांव में उस नाम की नहीं है कोई परिवार, फोन पर हुआ था रिश्ता