Monday, December 16, 2024
spot_img

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार

  डिंडोरी

  डिंडोरी में  कलेक्टर महोदय अध्यक्ष जिला जिल एवं  स्वच्छता समिति की अध्यक्षता में की गई ।बैठक में  रुदेश परस्ते  अध्यक्ष जिला पंचायत डिंडोरी , ओम प्रकाश धुर्वे विधायक विधानसभा क्षेत्र शहपुरा  , अवध राज बिलैया सांसद प्रतिनिधि संसदीय क्षेत्र  मंडला,  राधेलाल नागवंशी विधायक प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र डिंडोरी ,श्रीमती आशा धुर्वे अध्यक्ष जनपद पंचायत डिंडोरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडोरी उपाध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति ,कार्यपालन यंत्री  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी  खंड डिंडोरी सदस्य एवं   सचिव जिला जल एवं स्वच्छता समिति तथा महाप्रबंधक,प्रबंधक,जनसहभागिता प्रबंधक एवं उपप्रबंधक  जल निगम मर्यादित सहित  जिला जल एवं स्वच्छता समिति के समस्त सदस्य उपस्थित हुए।

बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं समिति के सदस्यों के द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में चल रहे जल जीवन मिशन कार्य की भौतिक स्थिति का जायजा लिया गया तथा नल जल योजना के रखरखाव ,लेखा संधारण एवं स्कूल आंगनबाड़ी में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए जल जनित बीमारियों से रोकथाम हेतु जल शुद्धीकरण कार्य कर स्रोतों मेंक्लोरिनेशन का दिनांक अंकित करने के निर्देश दिए गए। महाप्रबंधक जल निगम मर्यादित को कार्य प्रारंभ के पूर्व उचित स्थल के  चयन करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles