Thursday, December 12, 2024
spot_img

राजस्थान-नागौर में बेनीवाल पर जोशी का तंज, खींवसर मून हिचकी खाते-खाते जीते और अब कमल ही खिलेगा

नागौर.

पिछले विधानसभा चुनाव में खींवसर विधानसभा सीट पर आरएलपी ने मामूली अंतर से जीत हासिल की थी। लेकिन आने वाले दिनों में हो रहे उपचुनाव में खींवसर में बीजेपी का कमल खिलेगा। ये दावा किया है बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने, जो सोमवार को नागौर जिला मुख्यालय के दौरे पर रहे। नागौर में तय वक्त से दो घंटे से भी ज्यादा समय देरी से पहुंचे जोशी ने जिला बीजेपी कार्यालय में कार्य समिति की बैठक ली। उन्होंने संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जिले भर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

आने वाले दिनों में कारगिल विजय दिवस, गुरु पूर्णिमा और मन की बात जैसे आयोजनों को लेकर भी बैठक में बात की गई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जयपुर में बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति की बैठक आयोजित हुई थी और उसके बाद अब जिला स्तरीय बैठकें प्रदेश भर में आयोजित की जा रही है और संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने जो भी फैसले लिए और जो जन कल्याण कारी योजनाएं हैं, उन्हें जनता तक पहुंचने में संगठन भी पूरी भागीदारी निभाएगा। बैठक में किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला, नागौर मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर, जिला महामंत्री रमेश, खींवसर से बीजेपी प्रत्याशी रहे रेवतराम डांगा, नागौर सह प्रभारी अशोक सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष पुखराज पहाड़िया सहित जिले भर के मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।   मीडिया से रूबरू हुए चित्तौड़गढ़ के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार का पहला बजट राजस्थान को समर्थ, सशक्त और विकसित बनाने की परिकल्पना पर आधारित है और ये ऐसा बजट है जिसकी तारीफ विपक्ष भी कर रहा है। पिछले छह महीने में ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने ऐसे कार्य किए हैं, जिन्हें जनता की सराहना मिली है। इसी दम पर आने वाले दिनों में राजस्थान की पांच विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छे नतीजे आएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल चुनाव में हिचकियों से जीते। इस बार भी उनके लिए जीत आसान नहीं है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles