Friday, December 13, 2024
spot_img

3 हाइवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होंगे, 750 करोड़ का प्रोजेक्ट, अगले साल शुरू होगा काम

गुरुग्राम
मुंबई एक्सप्रेसवे से तीन हाइवे कनेक्ट करने के जीएमडीए के प्लान पर सीएम की मंजूरी मिलने के बाद अब काम शुरू हो गया है। जीएमडीए के 750 करोड़ के इस अहम प्रॉजेक्ट के लिए हायर कंस्लटेंट इसी माह अपनी फिजिबिलिटी रिपोर्ट सबमिट करेगा। इस दौरान यह रिपोर्ट भी दी जाएगी कि वाटिका चौक पर बनने वाले क्लोवरलीफ के लिए कितनी जमीन की जरूरत होगी। इस प्रॉजेक्ट की 80 फीसदी से अधिक रकम जमीन खरीदने पर ही खर्च होगी। दावा किया जा रहा है कि इस साल के अंत तक इसके लिए टेंडर लगा दिए जाएंगे। 2025 की शुरुआत में इस पर काम शुरू होने की उम्मीद है। तीन हाइवे के अलावा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और द्वारका एक्सप्रेसवे भी आपस में जुड़ जाएंगे।

3 हाइवे और 2 एक्सप्रेसवे होंगे कनेक्ट
यह प्रॉजेक्ट शहर के लिए अहम होगा। इससे न केवल तीन हाइवे कनेक्ट होंगे बल्कि कमर्शल वीकल के लिए दिल्ली, फरीदाबाद, मेवात, मुंबई, गुजरात के लिए सीधे कनेक्टिविटी होगी। दिल्ली-जयपुर एनएच 48, गुरुग्राम-अलवर 248 और गुरुग्राम-महरौली 148ए सीधे आपस में जुड़ जाएंगे। ये तीनों हाइवे इसके बाद सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस से भी कनेक्ट होंगे। इसके अलावा एचएच 48 पर खैड़कीदौला के पास द्वारका एक्सप्रेस वे पर भी यह कनेक्ट होगा। इससे दिल्ली एयरपोर्ट, द्वारका, कुंडली, नरेला, बवाना, रोहणी सीधे इस इंटरचेंज से कनेक्ट हो जाएंगे। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट से दिल्ली, गुड़गांव, राजस्थान, मेवात, गुजरात, हरियाणा, नारनौल और रेवाड़ी साइड के मुख्य मार्ग, नेशनल हाइवे ओर स्टेट हाइवे आपस में कनेक्ट हो जाएंगे। एचएच48 से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन खेड़कीदौला से एसपीआर से इस चौक पर आकर महरौली की ओर जा सकेंगे। जयपुर की ओर आने वाले वाहन सोहना, राजस्थान और मुंबई एक्सप्रेस वे के लिए खैड़कीदौला से ही यहां पर आ सकेंगे। इसके लिए राजीव चौक जाने की जरूरत नहीं होगी।

8 सेक्टर पर बनेंगे मुख्य जंक्शन
इस प्रॉजेक्ट के तहत वाटिका चौक पर इंटरचेंज होगा। इसके अलावा क्लोवरलीफ से आठ नए सेक्टर सीधे कनेक्ट होंगे। इन सेक्टरों में ही क्लेवर लीफ का जंक्शन होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत सेक्टर 69, 70, 71, 72, 74, 74 ए और 75, 75ए पर मेजर जंक्शन बनेंगे। मई, 2022 में हुए सर्वे के अनुसार 2031 में इन जंक्शन की संख्या बढ़ानी होगी। दस हजार से अधिक हेवी व्हीकल यहां पर बढ़ेंगे।

6 मेन कैरिवेज की लेन और 6 लेन की होगी सर्विस लेन
इस प्रॉजेक्ट के तहत ट्रैफिक के लिए तीन- तीन लेन दोनों ओर मैन कैरिवेज के लिए हाेंगी। तीन- तीन लेन सर्विस लेन होंगी। तीन मीटर दोनों साइड फुटपाथ सर्विस रोड पर बनाए जाएंगे। ढाई मीटर का साइकिल ट्रैक दोनों ओर होगा। ग्रीन एरिया भी प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाएगा।

इसी साल एनएचएआई से मिली है एनओसीइस प्रॉजेक्ट पर इसी साल 13 मई, 2024 को एनएचएआई एनओसी दे चुका है। प्रोजेक्ट पर करीब 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें से 620 करोड़ जमीन खरीद पर खर्च होंगे। जबकि 130 करोड़ के करीब क्लोवरलीफ बनाने पर खर्च होंगे। पिछले सप्ताह चंडीगढ़ में सीएम की अध्यक्षता में सीएम की मीटिंग में इस प्रोजेक्ट पर मुहर लग चुकी है। इसके लिए फंड ईडीसी, डवलपर्स, प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से एनएचएआई के माध्यम से मिलेगा। अधिकतर फंड जीएमडीए का ही होगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles