गुना जिला अस्पताल से पुलिस कस्टडी से कैदी फरार

गुना

गुना जिला अस्पताल से गुरुवार सुबह कैदी फरार हो गया। कई मामलों में आरोपी तेजा पारदी पुत्र माखन पारदी बीलाखेड़ी का रहने वाला है। पुलिस उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई थी। उसके साथ कुछ और पारदी बदमाशों को भी लाया गया था।

See also  चिकित्सक क्षमता का पूर्ण उपयोग करें, अधोसंरचना, उपकरण और पर्याप्त मैन-पॉवर की सरकार कर रही व्यवस्था : उप मुख्यमंत्री शुक्ल