Friday, December 13, 2024
spot_img

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया 117वां स्थापना दिवस

नई दिल्ली

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा के 117वां स्थापना दिवस को अंचल तथा क्षेत्रीय कार्यालय,भोपाल तथा भोपाल शहर की शाखाओं के स्टाफ सदस्यों ने अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया।

बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ दिनांक 17 जुलाई 2024 को स्टाफ सदस्यों के लिए भारतीय पकवान बनाओ प्रतियोगिता तथा स्टाफ सदस्यों के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता के साथ हुई। इसके पश्चात बैंक ने पर्यावरण संरक्षण की अपनी भूमिका को समझते हुए मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, भोपाल के प्रांगण में दिनांक 18/07/2024 को वृक्षारोपण,दिनांक 20 जुलाई 2024 को मिसरोद शाखा,भोपाल का शुभारंभ तथा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इसके अलावा बैंक ने कार्पोरेट सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए एसओएस,भोपाल में अनाथ बच्चों के बीच आवश्यक सामग्री वितरित किया गया। बैंक के स्थापना दिवस का समापन समारोह मिंटो हॉल, भोपाल में  सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। उक्त अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में श्री अनिल कुमार,एडीजी कल्याण एवं लेखा(मध्यप्रदेश पुलिस), विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संजीव अग्रवाल, सीएमडी, सेज़ ग्रुप की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान देश की जानी-मानी कवयित्री अंजुम रहबर ने अपनी गीत एवं ग़ज़लों से हॉल में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। उक्त कार्यक्रम के दौरान स्टाफ सदस्यों,उनके बच्चों तथा परिजनों ने गीत-संगीत से जुड़ी विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं।

 बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न आयोजनों के दौरान  मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, भोपाल के रजिस्ट्रार डॉ. सुशील मंडेरिया , बैंक ऑफ़ भोपाल अंचल के महाप्रबंधक (अंचल प्रमुख) श्री संजीव मेनन, उप महाप्रबंधक(अनुपालन एवं आश्वासन) श्री विपिन कुमार गर्ग, उप महाप्रबंधक(व्यवसाय विकास) श्री शरत कुमार पाणिग्रही, उप महाप्रबंधक(क्षेत्रीय प्रमुख),भोपाल क्षेत्र श्री आर.पी.मीणा, सहायक महाप्रबंधक(उप क्षेत्रीय प्रमुख),भोपाल क्षेत्र श्री आशीष सिंह चौहान, बैंक ऑफ़ बड़ौदा,अंचल कार्यालय, भोपाल के सहायक महाप्रबंधक श्री विक्रांत सिंह तंवर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय तथा शाखाओं के स्टाफ सदस्यों उपस्थित रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles