Friday, December 13, 2024
spot_img

खाद्य मंत्री राजपूत ने मृतकों के परिजन को वितरित की 4-4 लाख रूपये की सहायता राशि

भोपाल

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में प्राकृतिक आपदाओं के कारण मृत व्यक्तियों के परिजन को सहायता राशि वितरित की। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि घर के किसी भी व्यक्ति कि अचानक मृत्यु उस परिवार के लिए असहनीय कष्ट और पीड़ा दायक होती है जिसे कोई भी कम नहीं कर सकता। सरकार का यह प्रयास है कि हम ऐसे परिवारों की सहायता करके उनका दुख बांटने का प्रयास करें। इसके तहत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सांप के काटने एवं कुआं में गिरने डूबने से हुई मौत से प्रभावित परिजनों को आज शासन के निर्देशानुसार आरबीसी 6-4 के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।

 सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टेहरा टेहरी के साहिल पिता धर्मेंद्र पटेल, जितेंद्र पिता बैजनाथ निवासी केवलारी, गणपत दांगी, भगवान दास पटेल निवासी टेहरा टिहरी, अखिलेश पिता गजई चढार निवासी परगासपुरा की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर तथा कुमारी अवनी पिता रामकृष्ण कुर्मी निवासी हिनोद को सांप के काटने से मृत्यु होने पर मंत्री श्री राजपूत ने चार-चार लाख रुपए की राशि के चेक उनके परिजन को प्रदान किए।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles