Thursday, December 12, 2024
spot_img

राजस्थान में उमस से मिलेगी राहत, जयपुर-भरतपुर-बीकानेर में होगी झमाझम बारिश

जयपुर/चित्तौड़गढ़.

पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में चित्तौड़गढ़ व टोंक में सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा वर्षा जोधपुर के बिलाड़ा में हुई। अगले 48 घंटों में भरतपुर, जयपुर और बीकानेर में उमस भरी गर्मी से बारिश की परिस्थितियां पैदा हो रही हैं। राज्य में सर्वाधिक तापमान गंगानगर में 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सावन के पहले सोमवार को राजस्थान के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़ और टोंक में दर्ज की गई। यहां 71 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर के बिलाड़ा में भी 51 एमएम वर्षा दर्ज की गई। बंगाल की खाड़ी से उठे मानसून के लिए कम दबाव का क्षेत्र अब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरफ शिफ्ट हो रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। मौसम विभाग के अनुसार 23 व 24 जुलाई को भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद 25 जुलाई को अजमेर, कोटा, उदयपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles