जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक CAF जवान की गोली लगने के बाद मौत हो गई है| उसका इलाज रायपुर में 20 दिनों से चल रहा था| जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई| परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है| जवान रामपुरम में 15वीं डी कंपनी में तैनात था| जिसे 27 जून की सुबह गोली लगने से घायल हुआ था| जवान पामगढ़ के ग्राम पंचायत भुईगाँव का रहने वाला था|
मृतक जवान मनोज दिनकर बीजापुर जिले के CAF कैंप में तैनात था | इस संबंध में बताया जा रहा है की CAF कैंप रामपुरम में 15वीं डी कंपनी में जवान ने मारी खुद को गोली मार ली है. जवान की हालात गंभीर है,उसे बेहतरइलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है. वहीं CAF कंपनी के आलाअधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे. इस घटना की पुष्टि सहायक सेनानी 15th बटालियन बीजापुर डी.पी. बड़ा ने की थी. यह पूरा मामला भोपालपट्टनम थाना अंतर्गत का है.
इस मामले में जवान के बड़े भाई शशि दिनकर जो स्वयं एक फौजी है उन्होंने बताया की घटना के तुरंत बाद उसे विडियो कॉल किया था| जिसमें उसे बताया की उसे गोली मारी गई है| वह कुछ और कहना चाह रहा था, लेकिन आवाज साफ-साफ सुनाई नहीं दे रही थी| जिसके बाद उसने उसके अन्य साथियों को फोन कर इसकी जानकारी दी थी| मृतक के भाई ने रिपोर्ट देखने के बाद जानबूझकर हत्या करने का आरोप लगाया है| मृतक के भाई का कहना है की मैं एक फौजी हूँ एक्सरे से भी पता चल जाता है की इसे किसी और ने गोली चलाई है|