Thursday, December 12, 2024
spot_img

राजस्थान-सिरोही में सरकारी एम्बुलेंस की टक्कर से युवक की मौत, मुआवजा न देने पर सीएमएचओ कार्यालय सीज

सिरोही.

एमएसीटी कोर्ट आबूरोड के आदेश के बावजूद मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं देने पर बुधवार को सिरोही सीएमएचओ कार्यालय को सीज कर दिया गया। गौरतलब है कि इस मामले में सरकारी एम्बुलेंस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में कोर्ट ने मृतक के परिजनों को 18.61 लाख रुपये देने का आदेश दिया था, लेकिन अब तक इस आदेश का पालना नहीं हुआ है। इसके बाद गत 8 जुलाई 2024 को मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण संख्या एक के न्यायाधीश मोहित शर्मा नेकार्यालय को सीज करने के आदेश दिए।

गौरतलब है कि एक जनवरी 2016 को सड़क हादसे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम से रजिस्टर्ड एम्बुलेंस की टक्कर से अल्पेश सेन पुत्र मीठालाल सेन की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद पीड़ित परिवार ने कोर्ट में गुहार लगाई गई थी। कोर्ट ने साल 2018 में चिकित्सा विभाग को मुआवजे के तौर पर 18 लाख 61 हजार 150 रुपये जमा करवाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन उक्त राशि जमा नहीं करवाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बार-बार आश्वासन दिया जाता रहा। इसके चलते ADJ प्रथम न्यायालय आबूरोड ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर को सीज करने के आदेश जारी कर दिए। इन आदेशों की पालना में सीज करने की करवाई की गई।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles