Thursday, December 12, 2024
spot_img

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में निकली नौकरी, वेतन 85 हजार, अंतिम तिथि 14 अगस्त

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. इसके लिए एसबीआई ने ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन) और क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

SBI भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से कुल 68 पदों पर बहाली की जाएगी. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, वे 14 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

एसबीआई में इन पदों पर होगी बहाली
ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन)- 17 पद
क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन)- 51 पद
कुल पदों की संख्या- 68 पद

एसबीआई में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन)- चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 85920 रुपये सैलरी मिलेगी.
क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन)- चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 64480 रुपये का वेतन मिलेगा.

एसबीआई में फॉर्म भरने की क्या है आयु सीमा
ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन)- उम्मीदवार की न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष होनी चाहिए.
क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन)- उम्मीदवार की न्यूनतम आयुसीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष होनी चाहिए.

एसबीआई में नौकरी पाने की क्या है योग्यता 
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित स्पोर्ट्स में पिछले 3 वर्षों के दौरान किसी अंतर्राष्ट्रीय खेल में देश का प्रतिनिधित्व किया हो.
उम्मीदवार ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो या किसी स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का या अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो या वह संयुक्त विश्वविद्यालय टीम का सदस्य रहा हो.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
SBI Recruitment 2024 Notification
SBI Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक

एसबीआई में अप्लाई करने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क (गैर-वापसी योग्य) का भुगतान करना होगा. यह भुगतान सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क/सूचना शुल्क नहीं है. भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि के जरिए किया जा सकता है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles