सोशल मीडिया पर खुलेआम गुंडीगर्दी करते हुए लोगों के वीडियो अकसर वायरल होते रहते हैं। इन्हें देखकर लोग काफी विरोध भी करते हैं और एक्शन भी लेते है लेकिन उसके बाद भी ये दबंग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं।
आज का Viral Video भी कुछ ऐसा ही है। ये वीडियो लोगों को काफी हैरत में डाल रहा है। दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक आदमी नाबालिग बच्ची को थप्पड़ मारकर छत से नीचे फेंक रहा है। ये वीडियो काफी विचलित कर देने वाली है।
आदमी ने लड़की को छत से फेंका
अमन विहार इलाके में मोनू सक्सेना नाम के डीलर ने एक नाबालिक बच्ची को छत से फेंक दिया इस मामले में अमन विहार थाने के पुलिसकर्मियों पर रिश्वत खाकर सेटलमेंट करने के आरोप लग रहे हैं। @dcprohinidelhi @acpamanvihar @DelhiPolice @AmitShah @BJP4Delhi @yogenderchando1 @CPDelhi @LtGovDelhi pic.twitter.com/eXyMbjjqWI
— Dhruvraj Rai (@DhruvrajRa68450) July 27, 2024
ये घटना दिल्ली की बताई जा रही है। इस वीडियो को Dhruvraj Rai नाम के एक्स अकाउंट शेयर किया गया है। खबरों की मानें तो “अमन विहार इलाके में मोनू सक्सेना नाम के डीलर ने एक नाबालिक बच्ची को छत से फेंक दिया इस मामले में अमन विहार थाने के पुलिसकर्मियों पर रिश्वत खाकर सेटलमेंट करने के आरोप लग रहे हैं।”वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, कुछ लोग छत पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। यहां पर एक आदमी और एक नाबिलग बच्ची दिख रही है। ये लड़की लगातार इसे अपना घर बता रही है और डीलर का विरोध कर रही है।
Viral Video में दिखी गुंडागर्दी
वीडियो में देखा जा सकता है कि, ये आदमी लड़की को थप्पड़ मारने की धमकी भी दे रहा है। लड़की भी इस डीलर के सामने पूरी तरह से डटी हुई है, तभी ये आदमी इस लड़की के बहुत जोर का थप्पड़ मार देता है और जमीन पर गिरा देता है। लड़की जमीन पर बहुत जोर से गिरती है और रोने लग जाती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, लड़की को काफी चोट लगी हुई है। यहां पर काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है, लेकिन कोई इसका बचाव नहीं कर रहा है।