Thursday, December 12, 2024
spot_img

पेरिस ओलंपिक 2024: पीवी सिंधु ने बैडमिंटन सिंगल्स मुकाबले में हासिल की जीत

पेरिस

पेरिस ओलंपिक में दूसरे दिन के खेल के पहले बड़े मुकाबले में महिला सिंगल्स बैडमिंटन में भारत ने जीत से शुरुआत की. भारतीय फैंस की नजरें बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू के मुकाबले पर जमी थी. दो लगातार ओलंपिक मेडल जीत चुकी यह भारतीय सुपर स्टार खिलाड़ी इस बार तीसरा मेडल जीतकर इतिहास रचने का इरादा रखती है. पीवी सिंधु अपने अभियान की शुरुआत महिला सिंगल्स के ग्रुप एम में मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक के खिलाफ जीत से की है. पहला गेम सिंधु ने 21-9 से किया अपने नाम जबकि दूसरा गेम 21-6 से जीता. महज 27 मिनट में इस मुकाबले को सिंधू ने खत्म कर दिया.

 बलराज ने रचा इतिहास

 रोइंग (नौकायन) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने मेंस स्कल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हीट मे ंबाहर होने के बाद बलराज ने रेपचाज में खेलने का मौका मिला और वह अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे।

भारतीय बैडमिंट स्टार पीवी सिंधु और मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक के बीच मुकाबला एकतरफा माना जा रहा था और ऐसा ही हुआ. पीवी सिंधु ने पहला अंक हासिल करके इस मैच की शुरुआत की. इसके बाद धीरे धीरे अंकों के अंतर के बढ़ाया और 10 अंक हासिल कर लिए हैं जबकि अब्दुल रज्जाक के 4 अंक थे. सिंधू ने अंकों का अंतर 15-5 और फिर इस गेम को 21-9 के बड़े अंतर से आसानी से अपने नाम कर लिया.

   दूसरे गेम में सिंधू ने बनाई बढ़त

पहला गेम आसानी से जीतने के बाद अब दूसरे गेम में भी सिंधु ने बढ़त बनाना शुरू किया. भारतीय स्टार मालदीव के खिलाड़ी के खिलाफ 4-0 से आगे निकली हालांकि अब्दुल रज्जाक ने वापसी की है और 3 अंक हासिल करते हुए स्कोर 3-5 कर दिया. पीवी सिंधु ने आक्रामकता दिखाते हुए स्कोर लाइन को 10-3 करके फिर से बड़ी बढ़त बना ली. अब यह अंतर 15-6 का हो चला है . 21-6 के अंतर से दूसरा गेम अपने नाम करते हुए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने अभियान की शुरुआत की.

27 मिनट में मैच हुआ खत्म

पीवी सिंधू ने मालदीव के अब्दुल रज्जाक के खिलाफ बेहद आसानी से पहला मैच जीता. पहले गेम को महज 13 मिनट में 21-9 से अपने नाम किया जबकि दूसरे गेम को 14 मिनट में खत्म कर दिया. 21-6 से दूसरे गेम जीतकर पीवी सिंधू ने अगले दौर में जगह बनाई. महज 27 मिनट में ही दोनों गेम को अपने नाम कर भारतीय स्टार ने धमाकेदार शुरुआत की.

 

लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीत के साथ अगले राउंड में किया प्रवेश

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शनिवार को पेरिस 2024 ओलंपिक के अपने पहले मैच में जीत हासिल की।

लक्ष्य सेन ने गुआतेमाला के केविन कॉर्डन को सीधे गेम में से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पुरुष एकल इवेंट में 42 मिनट तक चले मैच में केविन कॉर्डन को 21-8, 22-20 से हराया।

लक्ष्य सेन ने पहले गेम को महज़ 14 मिनट में जीत कर अपनी मंशा ज़ाहिर कर दी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने गुआतेमाला के केविन कॉर्डन के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की और ब्रेक तक 11-2 की बढ़त हासिल कर ली।

कॉमनवेल्थ चैंपियन लक्ष्य सेन से पहले गेम को एकतरफा जीत कर अपने डेब्यू ओलंपिक का शानदार आगाज किया और 21-8 के अंतर से मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

आपको बता दें, लक्ष्य सेन और केविन कॉर्डन का 2021 के विश्व चैंपियनशिप में इससे पहले एक बार आमना सामना हुआ है, जहां भारतीय खिलाड़ी ने 21-13, 21-8 से जीत से हासिल की थी।

पांच बार के ओलंपियन केविन कॉर्डन ने दूसरे गेम में पलटवार करते हुए अपने अनुभव को दर्शाया और विश्व रैंकिंग के 18वें नंबर पर काबिज भारतीय खिलाड़ी को दूसरे गेम में 15-10 की बढ़त हासिल करते हुए दबाव में डाल दिया।

हालांकि, इसके बाद कॉर्डन ने 20-16 की बढ़त हासिल कर ली जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि मैच तीसरे गेम तक जाएगा लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए लगातार प्वाइंट हासिल किए और गेम को मैच प्वांइट तक ले गए और फिर शानदार स्मैश के ज़रिए प्वाइंट बटोर कर मैच को सीधे दो गेमों से जीत लिया।

दूसरी ओर पुरुष युगल इवेंट में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय शीर्ष बैडमिंटन जोड़ी ने लुकास कॉरवी और रोनान लाबार की स्थानीय शटलरों की जोड़ी को 45 मिनट तक चले मैच में 21-17, 21-14 से हराया।

भारतीय जोड़ी को दूसरे राउंड में जगह बनाने के लिए के लिए ज़्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने फ्रांस की जोड़ी के खिलाफ पहले ही गेम में शानदार बढ़त हासिल कर ली जिसका फायदा उन्हें गेम में लगातार मिलता रहा और पहले गेम को जीत कर मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

मैच के दूसरे गेम की शुरुआत में भारतीय शटलर आत्मविश्वास से लबरेज़ दिखाई दिए। भारतीय जोड़ी ने जीत की लय बरकरार रखते हुए दूसरे गेम को भी बड़ी आसानी से जीत कर मैच को अपने नाम कर लिया।

महिला युगल इवेंट में तनीषा क्रास्टो और अश्वनि पोन्नपा की भारतीय जोड़ी को अपने पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को किम सो यंग और कोंग ही योंग की दक्षिण कोरियाई जोड़ी से 44 मिनट तक चले मैच में 18-21,10-21 से हार का सामना करना पड़ा।

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles