CG : भदरा में मिली मां और बेटी की अधजली लाश, गांव में मचा हड़कंप, घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम

0
101
बलौदाबाजार जिले से हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है. भदरा गांव के एक घर में मां और बेटी की अधजली लाश मिली है. घटना से गांव में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. यह मामला Kasdol Police Station कसडोल थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार आज सुबह कसडोल पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भदरा में मां और बेटी की लाश उनके ही घर में पड़ी हुई है. घटना की सूचना पर तत्काल कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा घटना स्थल पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए हैं. वहीं मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है.
मामले एसडीओपी कसडोल ने बताया कि मां-बेटी की अधजली लाश मिली है. शरीर में चोट के निशान भी हैं. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है जिनके आने के बाद मामले की जांच में तेजी आएगी. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है.मिली जानकारी के अनुसार मां और बेटी दोनों घर में अकेली रहती थीं. मृतिका के भाई ने जब आज फोन किया और संपर्क नहीं हो पाया, तो उसने पड़ोसी को फोन किया. जब पड़ोसी ने जब घर में जाकर देखा, तो मां और बेटी की लाश पड़ी हुई थी.