Monday, December 16, 2024
spot_img

CG : तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक को मारी जोरदार ठोकर, तीन युवकों की मौके पर ही मौत, एक युवक गंभीर

सरगुजा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. भीषण हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर बतौली थाना क्षेत्र के चिरगा मोड़ के पास हुई है.

 

जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर से सीतापुर की ओर जा रहे चार युवक, जो कि केटीएम और पल्सर बाइकों पर सवार थे. वे शनल हाइवे 43 पर चिरगा मोड़ के पास पहुंचे थे. इसी दौरान रायगढ़ से अंबिकापुर की ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

 

राहगीरों ने सड़क पर घायल और मृत पड़े युवकों को देखा तो डायल 112 पर फोन किया. जिसके बाद 112 की मदद से सभी को शांतिपारा सीएचसी पहुंचाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल युवक को अंबिकापुर रेफर किया गया है. वहीं घटना की सूचना पर बतौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles