शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते को दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है. लेकिन उसी रिश्ते के बीच जब पैसे की लालच और पैसे की भूख सामने आ जाती है तो फिर वह रिश्ता रिश्ता नहीं रहता. बल्कि हैवानियत का रिश्ता बन जाता है. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र से सामने आया है.
शादी के बाद 11 साल तक किया इंतजार
पीड़िता ने बताया की दो महीने पहले शराब की नशे में धुत पति ने मायके से 2 लाख रूपये लाने को कहा। पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो पति, देवर और सास ने मिलकर मारपीट की। इसके बाद सभी लोग एक मत होकर जान मारने की योजना बनाकर निर्वास्त्र कर दिया। पति ने प्राइवेट पार्ट पर तेल छिड़क कर माचिस जलाकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद एक कमरे में बंद कर दिया। किसी तरह आग बुझाकार शोर मचाया। आवाज सुनकर मकान मालिक ने सहयोग कर कमरे से बाहर निकाला। पीड़िता ने कहा तीन बच्चे को लेकर जोगिया मठ स्थित मायके आ गई। इस मामले में थाना में आवेदन देकर शिकायत की है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
फिर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में लगा दी आग
पीड़िता के अधिवक्ता निसाउद्दीन छोटे ने बताया कि यह लड़की जोगिया मठ की रहने वाली है। 2013 में इसकी शादी सिकंदरपुर के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए इसे प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़िता का पति शराबी है और कमाता नहीं है। दो बच्ची पैदा होने के बाद पीड़िता को और ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा। दो महीने पहले 30 मई को पति, देवर और सास ने पीड़िता को कहा कि दो लाख रुपया अपने मायके से लाओ। मेरे बेटे को बिजनेस करना है। मना करने पर तीनों ने बेरहमी से इसकी पिटाई की जाने लगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।