IGKV Janjgir-Champa Recruitment 2024 : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञानं केंद्र, जांजगीर-चाम्पा, जर्वे (च) में निम्नलिखित पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 28 / 08 / 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
पद का विवरण
कार्यक्रम सहायक (पौधरोग)
सहायक ग्रेड-2
वाहन चालक (बोलेरो एवं ट्रेक्टर)
भृत्य
कुल – 05 पद
वेतन – संविदा का निश्चित वेतन प्रतिमाह न्यूनतम 14,400 रु /- एवं अधिकतम प्रतिमाह 32675 रु /- देय होगा, पद के आधार पर।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-
कार्यक्रम सहायक (पौधरोग) पद के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 2.75 / 4.00 OGPA अथवा 6.50 / 10.00 OGPA के साथ पौध रोग विज्ञानं में कृषि स्नातकोत्तर की उपाधि।
सहायक ग्रेड-2 पद के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक।
किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोगरामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र।
कंप्यूटर से सम्बन्ध में परीक्षा ली जावेगी।
वाहन चालक पद के लिए – आठवीं कक्षा उत्तीर्ण। हलके वाहन परिचालन का जीवित लायसेंस (वाहन परिचालन हेतु कौशल परीक्षा ली जावेगी )
भृत्य पद के लिए – मान्यता प्राप्त मंडल से कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण।
महत्वपूर्ण तिथियां :- आवेदन पत्र प्रेषित करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 30 / 07 / 2024 से आवेदन पत्र प्रेषित करने की अंतिम तिथि दिनांक 28 / 08 / 2024 संध्या 05:00 बजे तक है।
आवेदन कैसे करे :- आवेदन पत्र साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीक्रत डाक के माध्यम से, पता – वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञानं केंद्र, जांजगीर-चाम्पा, जर्वे (च) पिन – 495668 में प्रेषित कर सकते है।
उम्र सिमा :- आवेदक की आयु, तिथि 28 / 08 / 2024 को आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र सलग्न करे।
आवश्यक नियम व शर्ते :-
निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
डाक द्वारा विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कृषि विज्ञानं केंद्र, जांजगीर-चाम्पा जिम्मेदार नहीं होगा।
आवेदन पत्र के साथ स्व सत्यापित सभी प्रमाण पत्र एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो सलग्न करे।
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्तर पर कार्यरत कर्मी को अधिकतम आयु सिमा में 05 वर्ष की छूट प्राप्त होगा।