भारतीय डाक विभाग में निकली नौकरियों की भरमार, 29,380 रुपये की सैलरी, आखिरी तारीख 5 अगस्त

India Post Recruitment:  भारतीय डाक विभाग में नौकरियों की भरमार निकली है। यह भर्ती ब्रांच पोस्टमास्टर और अस्सिटेंट पोस्ट मास्टर/डाक सेवक के 44, 228 पदों पर निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन जारी है। उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे जल्द ही आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते है। आवेदन की आखिरी तारीख  5 अगस्त निर्धारित की गई है।

यह भर्ती  बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, असम, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, झारखंड, महाराष्ट्र, नॉर्थ ईस्ट, पंजाब, उड़ीसा, राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सर्कल में भर्ती निकाली गई है।

योग्यता और आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का गणित और अंग्रेजी विषय के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं पास होना अनिवार्य होगा। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया

राज्य वार/ सर्कल वार मेरिट लिस्ट कक्षा दसवीं में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।  उसके बाद मेडिकल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

जानें कितना मिलेगा वेतन 

असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर/डाक सेवक पद के लिए नियुक्त हुए उम्मीदवारों को 10,000 रुपये से लेकर 24,470 रुपये की सैलरी हर महीने दी जाएगी। वहीं ब्रांच पोस्टमास्टर को 12,000 रुपये से लेकर 29,380 रुपये की सैलरी हर महीने मिलेगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडबल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस “शून्य” है।

ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले भारतीय डाक के ऑफिशियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाएं।

अब रजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड बनेग।

अब आवेदन पत्र को भरें। सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें।

आवेदन शुल्क भुगतान करें।

अपनी हालिया फोटो फोटो और सिग्नेचर को सही फॉर्मेट और साइज में अपलोड करें।

जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करें।

उम्मीदवारों को आवेदन से पहले दिशा निर्देशों को पढ़ने की सलाह दी जाती है।

Join WhatsApp

Join Now