Friday, November 22, 2024
spot_img

चाम्पा में व्यवसाईयों में विवाद के बाद हुई फायरिंग, एक गंभीररूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार 

जांजगीर जिला में सोमवार को सब्जी व्यवसाई के बीच विवाद के बाद खुलेआम फायरिंग कर दी| व्यवसाई ने दुसरे व्यवसाई पर 2 बार गोली चलाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| घटना चाम्पा नगर के परशुराम चौक के पास का है| घटना के बाद घायल को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है| वही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आहत रामकुमार देवांगन निवासी मँझली तालाब चाम्पा जो परसुराम चौक चाम्पा में सब्जी बेचने का काम करता है जो दिनांक 04.08.24 के शाम 05.30 बजे बैगा के ठेला में आमलेट खाने गया था| आरोपी पिन्टू थवाईत द्वारा आहत को यहाँ से भाग जा नहीं तो तुम्हें जान से मार दूंगा कहकर अपने सब्जी बेचने के तख्त के नीचे रखे एयरगन बंदूक को चलाया पहला आहत को कान को छूते निकल गया दूसरा छर्रा पेट मे लगा जिसे बीडीएम अस्पताल लेकर गए जहाँ से रिफर किया गया था|  जिसकी सूचना थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक  323/24 धारा 351 (2),109 BNS का अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

 

विवेचना दौरान मुखबिर सूचना मिला कि प्रकरण के आरोपी पिन्टू देवांगन घटना के पश्चात अपने भाई के घर मे छिपा था तथा भागने के फिराक में था| आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़े पूछताछ में बताया कि आहत के साथ पुरानी रंजिश थी जो आये दिन गाली गलौच करता था| जो आहत को जान से मारने के नियत से अपने घर मे रखे एयरगन में पहले से छर्रा भरकर अपने सब्जी बेचने के तखत के नीचे छिपा कर रखा था| आहत के आने पर पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच कर जान के मारने के नियत से अपने एयरगन को आहत पर चला दिया|

 

जिसके झुकने से गोली उसके कान पास से निकल गया दूसरी गोली आहत के पेट मे लगा तथा खून निकलने पर डर कर एयरगन को अपने बड़े भाई के निर्माणधींन मकान के गेट पास छुपा दिया था| जिसके निशानदेही पर गवाहों के समक्ष एयरगन व गोली (छर्रा) को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 05.08.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles