जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने की पांचवीं वर्षगांठ पर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। किसी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
किसी प्रकार की अनहोनी को टालने के लिए सोमवार को जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का जत्था नहीं जाएगा। इसी प्रकार श्रीनगर से भी अमरनाथ यात्रियों का जत्था जम्मू नहीं भेजा जाएगा।
इस बीच सूत्रों ने बताया, आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर हाईवे समेत कश्मीर में सुरक्षा बलों के काफिले की रवानगी पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि, रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) हाईवे व अन्य सड़कों पर यथावत तैनात रहेगी।
