अक्टूबर का महीना यानी सर्दी की दस्तक. जी हां, घूमने फिरने के लिए अक्टूबर का महीना बेस्ट कहा जा सकता है. इस मौसम में ना तो बारिश की चिंता होती है और ना ही पसीने और थकान की परेशानी. ऐसे में अगर आप अक्टूबर में एक छोटा से ट्रैवल ब्रेक लेना चाहते हैं तो आज हम बता रहे हैं 5 ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में, जहां आप बहुत कम खर्च में घूमने का आनंद उठा सकते हैं. ये जगहें खूबसूरत हैं और अक्टूबर में यहां का मौसम भी काफी सुहाना हो जाता है. आइए जानते हैं कि कम खर्च में आप कहां घूमने जा सकते हैं.
अक्टूबर में घूमने वाली लो बजट जगहें
मैक्लॉडगंज
हिमाचल प्रदेश का मैक्लॉडगंज (McLeodGanj) अक्टूबर में घूमने के लिए परफेक्ट जगह है. टेड़े मेड़े पहाड़ी रास्ते और चीड़-देवदार के ऊंचे ऊंचे पेड़, एक अलग रोमांच पैदा करती है. यहां के तिब्बती आबोहवा में आप काफी रिफ्रेश महसूस करेंगे. यही पर दलाई लामा का आवास भी है और आसपास कई रेस्टारेंट, शॉपिंग एरिया, पैराग्लाइडिंग आदि का मजा भी आप ले सकते हैं. मैक्लॉडगंज जाएं तो यहां का नामग्याल मठ, भागसू जलप्रपात, त्सुगलगखांग, त्रिउंड, धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम जैसी जगहों पर जरूर घूमने जाएं.
चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ एक पुराना शहर है जहां का किला देखते बनता है. यह किला करीब 700 एकड़ में फैला है जिसका इतिहास मध्यकालीन युग की खूनी लड़ाइयों का गवाह भी रहा है. यह किला साहस और बलिदान का प्रतीक है. बता दें कि यह जगह श्रीकृष्ण की भक्त मीराबाई से भी जुड़ा हुआ है और रानी पद्मावती से भी. अक्टूबर के महीने में आप यहां भी घूमने आ सकते हैं.
उदयपुर
झीलों का शहर उदयपुर. भारत के सबसे रोमांटिक स्थलों में से एक यह शहर. यहां बड़ी तादाद में टूरिस्ट हर साल आते है और यहां की प्राचीन संरक्षित हवेलियों, महलों, घाटों और मंदिरों को देखने आते हैं. आप यहां का सिटी पैलेस, महाराणा प्रताप स्मारक, जग मंदिर, फतेह सागर झील और पिछोला झील आदि देश सकते हैं. अक्टूबर के महीने में यहां घूमने का मजा ही कुछ और होता है. ठण्डक ली हवा घूमने के मजा को कई गुना बढ़ा देती है. यहां रहने, घूमने और खाने के लिए कई विकल्प मौजूद है और आप कम बजट में आसानी से इस जगह को एन्जॉय कर सकते हैं.
पंचमढ़ी
जी हां, सतपुड़ा की रानी का यह पचमढ़ी प्लेस एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. छोटा सी इस जगह में आपके लिए घूमने के लिए कई विकल्प हैं. यहां आप मजे से एक सप्ताह भी रह सकते हैं और हरियाली का आनंद उठा सकते हैं. अक्टूबर के महीने में दूर तक फैले जंगल की हरियाली काफी रोमांचक लगती है. आप यहां की जटाशंकर गुफाएं, बी फाल, अप्सरा विहार, हांडी खोह जैसी जगहों पर घूम फिर सकते हैं.
मसूरी
मसूरी दिल्ली से करीब 279 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आप कम खर्च में मसूरी झील, केम्प्टी फॉल्स, देव भूमि वैक्स म्यूजियम, धनोल्टी, सोहम हेरिटेज एंड आर्ट सेंटर, जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, एडवेंचर पार्क, क्राइस्ट चर्च, भट्टा फॉल्स, मोसी फॉल्स, गन हिल, लाल टिब्बा, कैमल्स बैक रोड, जबरखेत नेचर रिजर्व आदि जगहों पर घूम सकते हैं. यहां आप 1200-1500 रुपये का कमरा ले सकते हैं और पहले से बुकिंग करें तो कई बार इससे दाम के कमरे भी आपका मिल जाएंगे.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Johar36garh News इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)