सीबीआई की टीम ने आज सुबह एनसीएल अधिकारी रवींद्र प्रसाद के घर दी दबिश

सिंगरौली
रविवार दिनभर एनसीएल के अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि सोमवार को भी सीबीआई की गाज एनसीएल के नामचीन अधिकारियों के यहां गिर सकती है।

जानकारी अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे ही सीबीआई की टीम एनसीएल के निदेशक तकनीक योजना एवं परियोजना सुनील प्रसाद समेत मुख्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र प्रसाद के यहां धमक गई। बताया जाता है कि रवींद्र प्रसाद अपने घर से नदारत मिले।

इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम को उनके घर पर तैनात कर दिया गया है। जिसे सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति सीवीओ बंगले पर प्रवेश नहीं करे। वहीं निर्देशक सुनील प्रसाद के घर तीन सदस्य टीम पहुंचकर छानबीन में जुटी है।

सीबीआई की है रेड

दिल्ली से आई सीबीआई की टीम द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। इसका संचालन एडिशनल एसपी मुकेश कुमार कर रहे हैं।

See also  पटेल नगर कॉलोनाईजर के विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देश