जनसुनवाई में प्राप्त 16 आवेदनों का हुआ निराकरण

डिंडौरी
कलेक्टर  हर्ष सिंह के निर्देशन मे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में प्राप्त 16 आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। जनसुनवाई मे एसडीएम डिंडौरी  रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

      जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा राशन वितरण, वृद्धावस्था पेंशन, मजदूरी भुगतान, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, संबल योजनांतर्गत सहायता राशि पेयजल एवं विद्यतु की सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए गए। इन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया गया, जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका, उसके लिए आवेदकों को समय सीमा दे दी गई है।

See also  महाकाल मंदिर में पहली बार गूंजेगा ‘महाकाल बैंड’, दिवाली से पहले आरती में नया रंग