Tuesday, December 17, 2024
spot_img

iPhone 16 सीरीज की कीमत लीक: जानें सभी मॉडल्स और स्पेसिफिकेशंस

ऐपल आईफोन 16 सीरीज का सभी को इंतजार है। iPhone 16 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया जाना है। लेकिन ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन लॉन्च से पहले ही आईफोन 16 की कीमत लीक हो गई है। साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट के दावे के मुताबिक हर साल की तरह इस साल 2024 में भी चार मॉडल Phone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा।

नए आईफोन 16 सीरीज में क्या होंगे बदलाव

ऐसा माना जा रहा था कि आईफोन 16 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता था। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होने की उम्मीद है। अपकमिंग iPhone 16 और iPhone 16 Plus में iPhone 15 की तरह 60Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। साथ ही दोनों बेस वेरिएंट में पहले तहत एल्युमिनियम बॉडी मिलेगी। हालांकि बेस वेरिएंट में Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट दिया जाएगा, जो iOS 18 के साथ आता है।

इन मॉडल में मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट

iPhone 16 में 6.1-इंच और iPhone 16 Plus में 6.7-इंच स्क्रीन होंगी। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6E का सपोर्ट होगा। iphone 16 में 3561mAh बैटरी दी जाएगी, जबकि प्लस में 4006mAh बैटरी मिलेगी। iPhone 16 और 16 Plus में 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। iPhone 16 Pro में 6.3-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन होगी। साथ ही इन दोनों वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।

कैमरा और मिलेगा नया कैप्चर बटन

iPhone 16 प्रो मॉडल A18 प्रो चिपसेट के साथ आएगा। फोन में टाइटेनियम बॉडी, वाई-फाई 7 और ऐप्पल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ आएगा। iPhone 16 प्रो सीरीज में 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलेगा। iPhone 16 प्रो में 3355mAh और iPhone 16 प्रो मैक्स में 4676mAh बैटरी मिलेगी। iPhone 16 प्रो मॉडल को एक नया 'कैप्चर बटन' दिया जा सकता है।

iPhone 16 सीरीज की संभावित कीमत

iPhone 16- 799 डॉलर, करीब 67,100 रुपये
iPhone 16 Plus – 899 डॉलर, करीब 75,500 रुपये
iPhone 16 प्रो – 1,099 डॉलर, करीब 92,300 रुपये
iPhone 16 प्रो मैक्स – 1,199 डॉलर, करीब 1,00,700 रुपये

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles