जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज दोपहर 12 बजे के आसपास बाइक सवार 2 युवकों को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद वहां फरार हो गया। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़-सारंगढ जिला के ग्राम पौनी निवासी पुरुषोत्तम साहू पिता बुद्धू साहू उम्र 38 वर्ष और साहिल साहू पिता शंकर साहू उम्र 20 साल बाइक में सवार होकर बिलासपुर की ओर आ रहे थे| इसी दौरान राहौद कॉलेज के सामने किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार साहिल साहू की मौके पर ही मौत हो गई| जबकि पुरुषोत्तम साहू को गंभीर स्थिति में पामगढ़ लाया गया है। जहां उसका उपचार जारी है| खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी।