पामगढ़ के तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

जांजगीर जिला के पामगढ़ में सोमवार की दोपहर 2 बजे खेलने के दौरान एक बच्चा तालाब में चला गया और डूब गया। परिजनों ने उसे तत्काल तालाब से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर और उसे मृत घोषित कर दिया। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार भैंसो निवासी अशोक खूंटे पामगढ़ में एक किराए के मकान में रहते थे। उसका 6 साल का बेटा राजवीर सोमवार की दोपहर 2:00 बजे के आसपास घर के आसपास खेल रहा था। इसी दौरान वह तलाब में पहुंच गया और डूब गया। लोगों ने उसे डूबते हुए देखा और तत्काल तालाब से बाहर निकाल इसके बाद उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Join WhatsApp

Join Now