जांजगीर जिला में आज दोपहर तालाब के किनारे पिकनिक मना रहे दो दर्जन लोगों पर आकाशीय बिजली की गाज गिर गई। जिससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई| जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सुकली की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सुकली के दो दर्जन से अधिक युवक पिकनिक मनाने के लिए गांव के तालाब के किनारे जमा हुए थे। इसी दौरान जमकर बारिश शुरू हो गई| बारिश से बचने के लिए सभी एक आम के पेड़ के नीचे बैठ गए इसी दौरान जमकर आकाशीय बिजली कड़की और पेड़ पर जा गिरी। जिससे 11 साल के बालक चंद्रहास दरवेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।