पामगढ़ विधानसभा और नवागढ़ ब्लॉक में पढ़ने वाला यह ग्राम पंचायत तुस्मा है, यह जो आप सड़क देख रहे हैं, इस गांव की मुख्य सड़क है जो जोदगीर से बाड़ापारा चौक तक जाती है, यह वही मार्ग है जिसने प्रतिदिन बच्चे स्कूल, ग्रामीण गांव के बाहर बाजार या राशन लेने सोसायटी की ओर जाते हैं।
इस सड़क की बदहाल स्थिति को देखकर भी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्रामीण किस बेबसी में गुजारा कर रहे होंगे। इससे भी बुरा हाल यहां रहने वाले लोगों का है, घर के बाहर कीचड़ और गंदगी की बदबू वह या उन पर पनपने वाले कीड़ों से जीना मुहाल हुआ है। ऐसा नहीं है कि यह रोड हमेशा से ऐसा रहा हो यह रोड सीसी रोड है जिसमें शासन का काफी पैसा लगा हुआ है।
इसके बावजूद आज इस सड़क पर चलना लोगों की मजबूरी बनी हुई है। दरअसल नल जल योजना के तहत ठेकेदारों ने गांव की इस सड़क को बीच से खोदकर ऐसे ही छोड़ दिया है। आलम यह हुआ कि गांव की पूरी की पूरी सड़क कचरो के देर में तब्दील हो गई।