एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हेड कांस्टेबल को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मारपीट के एक मुकदमे से आरोपियों के नाम हटाने के बदले में किसान से रिश्वत मांगी थी। इसके अलावा दरोगा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार की दोपहर बिलारी में हेड कांस्टेबल कौशल कुमार को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। हेड कांस्टेबल ने मारपीट के एक मुकदमे से आरोपियों के नाम हटाने के बदले में किसान से रिश्वत मांगी थी।
एसीबी टीम के प्रभारी की तहरीर पर कुंदरकी थाने में कौशल कुमार और केस के विवेचक दरोगा रवि प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बिलारी थाना क्षेत्र के सिहारी नंदा गांव निवासी किसान मितेंद्र सिंह भाजपा के मल्लपुर जन्नू सेक्टर के संयोजक हैं।
उन्होंने दो सितंबर को अपने ही गांव के बिजनेश, गिरिराज, मुन्नालाल और देशराज के खिलाफ अपने बेटे मुनेश से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।
मितेंद्र सिंह का आरोप है कि हलका दरोगा रवि प्रकाश ने दूसरे पक्ष से मिलकर गलत तरीके से बने मेडिकल के आधार पर मुन्नालाल से थाने में तहरीर दिलवा कर मितेंद्र के अलावा विनय, बंटी उर्फ मुनेश और विनीत के खिलाफ चार सितंबर को गाली देने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज करा दिया।
मितेंद्र ने हलका दरोगा रवि प्रकाश पर यह आरोप भी लगाया है कि मुकदमे से उसके दोनों बेटे विनय और मुनेश के नाम हटाने के बदले में रिश्वत की मांग की। मितेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से की थी। सोमवार की दोपहर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम बिलारी थाने पहुंच गई।
मितेंद्र ने दरोगा रवि प्रकाश को जब 15 हजार रुपये देने के लिए बुलाया, तब दरोगा ने कहा कि आप हेड कांस्टेबल कौशल कुमार से बात कर लें। मितेंद्र के अनुसार सिपाही कौशल ने उन्हें थाना प्रभारी के कक्ष के पीछे बात करने के लिए बुला लिया।
उन्होंने जैसे ही सिपाही को 15 हजार रुपये गिनकर दिए तभी एंटी करप्शन टीम ने सिपाही को रंगे हाथों दबोच लिया। टीम आरोपी सिपाही को कुंदरकी थाने ले गई। मितेंद्र सिंह की ओर से रिश्वत में पकड़े गए मुख्य आरक्षी कौशल कुमार और दरोगा रवि प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
आरोपी सिपाही कौशल कुमार मेरठ जनपद का रहने वाला है। वह वर्ष 2011 बैच का सिपाही और एक साल पहले ही बिलारी थाने में आया था। एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर नवल मारवाह ने बताया कि आरोपी सिपाही और दरोगा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मंगलवार को सिपाही को बरेली कोर्ट में पेश किया जाएगा।