अजगर भले ही जहरीला न होता हो, लेकिन बेहद ही ताकतवर होता है। ऐसे में उसके शिकंजे में अगर कोई भी प्राणी फंस जाए तो उसका जिंदा बच पाना काफी हद तक मुश्किल रहता है। इंटरनेट पर पहले भी पाइथन (अजगर) के कई वीडियो वायरल रहे हैं। लेकिन इस बार जो हुआ वह आपके होश उड़ा देने वाला है। क्योंकि अजगर लगभग हमेशा ही जमीन पर शिकार करते कैमरे में रिकॉर्ड किए जाते है।
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की गई एक वीडियो में अजगर ने खंबे से लटकते हुए एक कौवे को पकड़ लिया है। फिर वह तड़पता रहा, लेकिन सांप ने उसे किसी भी कीमत पर छोड़ना मुनासिब नहीं समझा। इस क्लिप को देखकर इंटरनेट यूजर्स भी शॉक है और जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अजगर ने पोल से लटककर किया कौवे का शिकार…
वीडियो में पोल से लटके एक अजगर को कौवे को अपनी गिरफ्त में पकड़े देखा जा सकता है। मुंह में कौवे के सिर को पकड़े हुए अजगर उसे ऊपर की ओर खींच रहा है। जैसे-जैसे अजगर उसे ऊपर की ओर खींचता है वैसे-वैसे उसे अपने शरीर से लपेटता जाता है। अजगर उसे पूरी तरह अपनी पूंछ से लपेटकर पोल के ऊपर तक ले जाता है।
ताकी कौवे के शरीर की सारी हड्डियों को तोड़कर वह उसे अपना आहार बना सकें। इसी के साथ करीब 40 सेकंड का यह खौफनाक वीडियो खत्म हो जाता है।
X पर इस वीडियो को @TheBrutalNature ने पोस्ट करते हुए लिखा- मॉर्निंग वाइब्स (सुबह का माहौल)। इस पोस्ट को अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज और 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
Morning vibe pic.twitter.com/oejiGU63lc
— NATURE IS BRUTAL (@TheBrutalNature) September 29, 2024