डोनाल्ड ट्रंप जहां लगी थी गोली वहीं जाकर फिर गरजे बोले- ‘मौत के सामने भी हार नहीं मानूंगा’

पेनसिल्वेनिया.
पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार (5 अक्तूबर) को पेंसिल्वेनिया एक चुनावी रैली को संबोधित किया। दिलचस्प बात रही है कि मंच पर ट्रंप के साथ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) भी नजर आए।

मंच पर जाकर एलन मस्क ने ट्रंप के लिए समर्थन भी मांगे। इस चुनावी रैली में हजारों की संख्या में रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों ने हिस्सा लिया था। मंच पर आकर मस्क ने लोगों के सामने फाइट-फाइट और वोट-वोट के नारे लगाए।

See also  ट्रंप–शी फोन वार्ता में ताइवान पर तकरार तेज, जिनपिंग बोले– ‘वापसी ही अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था’