Friday, December 13, 2024
spot_img

75 साल के वृद्ध के साथ हुई लूट

छतरपुर
राजनगर भारतीय स्टेट बैंक के सामने आसाराम पटेल सन ऑफ श्री भरोसे पटेल उम्र 75वर्ष निवासी रानीपुर राजनगर एसबीआई शाखा राजनगर से 2,35000 रुपए निकले और निकाल कर के जैसे ही आसाराम पटेल बैंक से बाहर आया वैसे ही पहले से ही घात लगाए बैठे दो अज्ञात व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और आशा राम पटेल का थैला छीना और मोटर साइकिल से  थैला छीन कर रफू चक्कर हो गएl स्टेट बैंक शाखा राजनगर में जब तक गार्ड थी इस तरह की कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई  परंतु कुछ महीने पहले गार्ड के हठ जाने के कारण यह वारदात हुई क्योंकि गार्ड द्वारा अनावश्यक व्यक्तियों को अंदर जाने के लिए नहीं मिलता था ।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles